MPPSC Recruitment 2026 में Assistant Professor के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

MPPSC ने 2026 के तहत Assistant Professor के 949 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
MPPSC Recruitment 2026 में Assistant Professor के लिए निकली बंपर वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल
MPPSC ने 2026 के तहत Assistant Professor के 949 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों के पास Master’s Degree, M.Phil या Ph.D होना ज़रूरी है, और यह भर्ती राज्य भर के सरकारी कॉलेजों में Assistant Professor पदों के लिए है। इस भर्ती के लिए आवेदन 27 फरवरी 2026 से शुरू होकर 18 मई 2026 तक चलेंगे। इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। MPPSC Recruitment 2026 के कुल पद  MPPSC ने कुल 949 Assistant Professor पोस्ट्स जारी किए हैं। इन पदों को अलग-अलग सब्जेक्ट्स में बांटा गया है, ताकि अलग अलग विषयों से पढ़ाई करने वालों को नौकरी पाने का मौका मिल सके। अगर कुछ खास सब्जेक्ट के पदों की बात की जाए तो वो कुछ इस तरह से हैं: Physics: 145 पद Chemistry: 160 पद Commerce: 94 पद Yogic Science: 2 पद Political Science: 62 पद Economics: 84 पद Sociology: 49 पद Geography: 74 पद Hindi: 57 पद English: 56 पद इसके History और Sanskrit जैसे सब्जेक्ट्स के लिए …

About the author

Hello! I'm Chand, a passionate blogger since 2019. With a strong background in writing, I’ve developed a deep understanding of creating engaging and informative content. Over the years, I've honed my skills in blogging and love sharing insig…

Post a Comment