State Bank of India ने बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। SBI ने Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 के तहत कुल 996 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 02 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तिथि 05 जनवरी 2026 तय की गई है। यह भर्ती खासतौर पर Wealth Management से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए है, जिसमें हाई सैलरी पैकेज भी ऑफर किया जा रहा है।
SBI SO Recruitment 2025 डिटेल
SBI Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 के तहत तीन अलग-अलग पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों को Wealth Management कैटेगरी में रखा गया है। बैंक द्वारा जारी जानकारी के हिसाब से, सबसे ज्यादा पद VP Wealth (SRM) के लिए रखे गए हैं। इसके बाद AVP Wealth (RM) और Customer Relationship Executive के पद शामिल हैं। कुल 996 पदों पर यह भर्ती की जाएगी, जिससे अनुभवी और फ्रेश दोनों तरह के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा।
इस भर्ती अभियान के तहत VP Wealth (SRM) के लिए कुल 506 पद, AVP Wealth (RM) के लिए 206 पद, और Customer Relationship Executive के लिए 284 पद तय किए गए हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। SBI ने यह भी साफ किया है कि पदों की संख्या बैंक की जरूरत के हिसाब बदली भी जा सकती है।
योग्यता क्या होनी चाहिए
SBI SO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी Government recognised University या Institution से Graduation होना जरूरी है। हालांकि, बैंक ने कुछ योग्यताओं को प्राथमिकता में रखा है। अगर उम्मीदवार के पास MBA (Banking, Finance, Marketing) की डिग्री है या फिर NISM V-A, XXI-A, CFP, CFA जैसे प्रोफेशनल सर्टिफिकेट हैं, तो उन्हें चयन में फायदा मिल सकता है। यह भर्ती केवल Indian Citizens के लिए है और जिन उम्मीदवारों के खिलाफ चरित्र या अनुशासन से जुड़ी कोई खराब रिपोर्ट है, वे योग्य नहीं होंगे।

SBI Specialist Cadre Officers भर्ती में VP Wealth (SRM) पद के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 26 साल और ज्याद से ज्यादा उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए। AVP Wealth (RM) के लिए उम्र सीमा 23 से 35 वर्ष रखी गई है।
Customer Relationship Executive पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को Government of India guidelines के हिसाब से उम्र में छूट दी जाएगी।
कितना मिलेगा सैलरी पैकेज
SBI SO Recruitment 2025 की सबसे बड़ी खासियत इसका आकर्षक सैलरी पैकेज है। VP Wealth (SRM) पद के लिए CTC का ऊपरी स्तर लगभग ₹44.70 लाख प्रति साल है। इसमें फिक्स्ड सैलरी, अलाउंस, परफॉर्मेंस लिंक्ड पे और वार्षिक इन्क्रीमेंट शामिल है। AVP Wealth (RM) पद के लिए अधिकतम CTC ₹30.20 लाख और Customer Relationship Executive पद पर चुने गए उम्मीदवारों को ₹6.20 लाख प्रति साल तक का पैकेज मिल सकता है। यह भर्ती 5 साल के Contract पर होगी, जिसे बाद में बढ़ाया जा सकता है।
Application Fee और Selection Process
SBI SO Recruitment 2025 के लिए General, OBC और EWS उम्मीदवारों को ₹750 आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST और PwBD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह माफ है।
चयन प्रक्रिया में पहले Application Shortlisting होगी, इसके बाद Personal, Telephonic या Video Interview लिया जाएगा। इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होगा और मेरिट लिस्ट इंटरव्यू स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी।
SBI SO Recruitment 2025 उन उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो बैंकिंग सेक्टर में ऊंचे पद, अट्रैक्टिव सैलरी पैकेज और प्रोफेशनल ग्रोथ की तलाश कर रहे हैं। 996 Specialist Cadre Officers पदों पर निकली यह भर्ती खासतौर पर Wealth Management और Customer Relationship से जुड़े प्रोफेशनल्स के लिए डिज़ाइन की गई है। 6 लाख से लेकर 44 लाख रुपये तक का सालाना CTC और केवल इंटरव्यू आधारित चयन प्रक्रिया इसे अन्य बैंक भर्तियों से अलग बनाती है।