SEBI Grade A Admit Card: Securities and Exchange Board of India (SEBI) के द्वारा आयोजित की जाने वाली Grade A की परीक्षा के एडमिट कार्ड को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा, और इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा का उद्देश्य Grade A Officer के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करना होता है।परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवारों को सिलेबस को अच्छे से समझना चाहिए, नियमित मॉक टेस्ट देने चाहिए, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना चाहिए और समय प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। करंट अफेयर्स और फाइनेंशियल अवेयरनेस की नियमित तैयारी भी इस परीक्षा में सफलता के लिए जरूरी मानी जाती है।
SEBI Grade A Exam Overview
- Conducting Authority: Securities and Exchange Board of India (SEBI)
- Exam Name: Grade A Examination
- Post Name: Grade A Officer (Assistant Manager), Entry-level officer post
- Exam Level: National Level
- Selection Process: Phase I, Phase II, Interview
- Phase I: Online Objective Test (Qualifying in nature)
- Phase II: Objective and Descriptive Test (Marks considered for final merit)
- Interview: Personal Interview (Final stage of selection)
- Exam Mode: Computer Based Test Examination
- Job Location: All India
- Admit Card Availability: 3 January 2026
- Exam Date: 10 January 2026
- Official Website: sebi.gov.in
Steps to Download SEBI Grade A Admit Card
SEBI Grade A Admit Card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित हैं:-
- सबसे पहले SEBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- अब होमपेज पर दिए गए Grade A Admit Card 2026 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर Admit Card दिखाई देगा।
- Admit Card को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।
Click Here to Download SEBI Grade A Admit Card 2026
Details Mentioned in SEBI Grade A Admit Card
SEBI Grade A Admit Card पर दी जाने वाली सूचनाएँ निम्नलिखित हैं:-
- उम्मीदवार का नाम
- जन्मतिथि
- रोल नंबर
- रजिस्ट्रेशन नंबर
- परीक्षा की तारीख और समय
- परीक्षा केंद्र का नाम और पूरा पता
- उम्मीदवार की फोटो और हस्ताक्षर
- परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश आदि।

