हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। HSSC ने Haryana Police Constable Recruitment 2026 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा।
इस भर्ती में Male Constable (General Duty), Female Constable (General Duty) और Male Constable (Government Railway Police – GRP) के पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन 11 जनवरी 2026 से शुरू होंगे और उम्मीदवार 25 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
पोस्ट के हिसाब से पदों की संख्या
Haryana Police Constable Recruitment 2026 में कुल 5500 पद तय किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा पद Male Constable (General Duty) के लिए रखे गए हैं, जिनकी संख्या 4500 है। इसके अलावा Female Constable (General Duty) के लिए 600 पद तय किए गए हैं। वहीं Male Constable (Government Railway Police – GRP) के लिए 400 पद रखे गए हैं। इस तरह तीनों कैटेगरी को मिलाकर कुल 5500 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा।
योग्यता और जरूरी शर्तें
HSSC ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके हिसाब से इस भर्ती के लिए वो लोग आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास की होगी। इसके अलावा मैट्रिक स्तर तक उम्मीदवार ने हिंदी और संस्कृत से पढ़ाई की होनी चाहिए। अगर आपके पास हाई एजुकेशन है तब भी आपको कोई अतिरिक्त अंक या वेटेज नहीं दिया जाएगा। यानी 12वीं पास उम्मीदवार भी पूरी तरह योग्य रहेंगे।
इस भर्ती के लिए CET Group-C क्वालिफाइड भी जरूरी है। जिसमें अगर आप सामान्य वर्ग से हैं तो आपके कम से कम 50% नंबर होने चाहिए और अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो आपके 40% अंक होने ज़रूरी हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल और ज्यादा से ज्यादा उम्र 25 साल होनी चाहिए। जबकि सरकारी नियमों के हिसाब से आरक्षित वर्ग के3 लोगों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
सैलरी और दूसरी सुविधाएं
Haryana Police Constable Recruitment 2026 के जरिए जिन उम्मीदवारों को चुना जाएगा उनको ₹21,700 की सैलरी मिलेगी। ये सैलरी Level-3, Cell-1 के हिसाब से दी जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, अन्य भत्ते और प्रमोशन के मौके भी मिलेंगे। ये भर्ती पूरी तरह से ऑनलाइन होने वाली है।
इसके लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, वो 11 जनवरी 2026 से आवेदन कर सकते हैं। जबकि इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी तय की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार hssc.gov.in की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
Haryana Police Constable Recruitment 2026 उन उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए आपसे किसी तरह का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बाद 5500 पदों पर आवेदन का मौका, स्थायी नौकरी और अच्छी सैलरी ये सभी बातें इस भर्ती को खास बनाती हैं। अगर आप 12वीं पास हैं और CET Group-C क्वालिफाइड हैं, तो इस मौके को हाथ से न जाने दें और समय रहते आवेदन जरूर करें।

